पीबीएम के कोविड सेंटर एक जने की मौत

पीबीएम के कोविड सेंटर एक जने की मौत

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ सहित जिले में कम होते कोरोना आंकड़े भी घातक है और श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में एक जान ले ली है। आज जिले में 600 सेम्पल की रिपोर्ट में 72 पॉजिटिव आने के बाद भी कोरोना का खतरा कम माना जा रहा है लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। मोमासर के वार्ड 18 के 60 वर्षीय वृद्ध की पीबीएम के कोविड सेंटर में निधन हो गया। मोमासर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सीताराम यादव ने बताया कि इंदरसिंह को सांस लेने में तकलीफ के चलते 21 मई को गांव से बीकानेर रैफर किया गया। वह गांव से सीधे बीकानेर नही जाकर श्रीडूंगरगढ़ में भर्ती हुआ था और तबियत बिगडऩे पर 26 को बीकानेर पीबीएम स्थित कोविड सेंटर भर्ती करवाया गया था। जहां 27 को देर शाम उनकी मौत हो गई। डॉ. ने बताया कि अभी तक पॉजिटिव होने की एसआरएफ आईडी नहीं मिली है। मौत कोरोना पॉजिटिव रहने के दौरान हुई है या नेगिटिव होने के बाद यह पूरी जानकारी मिलने के बाद ही स्प्ष्ट कर पाएंगे। गांव में उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |