पंडितों ने निकाला मुहूर्त 10 फरवरी 2026 मंगलवार पुष्करणा सावा अभी राज आज्ञा बाकी

पंडितों ने निकाला मुहूर्त 10 फरवरी 2026 मंगलवार पुष्करणा सावा अभी राज आज्ञा बाकी

बीकानेर। बीकानेर के पुष्करणा समाज में सामूहिक विवाह की तिथियां आज पंडितों ने तय कर दी है यह तिथि 10 फरवरी 2026 मंगलवार की तय की गई है इस तिथि को पंचांग के अनुसार फाल्गुन बदी अष्टमी की तिथि तय की गई है। यह मुहूर्त बीकानेर के पुष्करणा समाज के विद्वान पंडितों ने लगभग 6 घंटे से भी ज्यादा समय तक शास्त्रार्थ करने के बाद तय किया है। गौरतलाब है कि इस शास्त्रार्थ के लिए बीकानेर के पुष्करणा समाज के झूठ पोता किकानी व्यास परिवार द्वारा पंडितों को आमंत्रित किया जाता है और शहर के अंदरूनी हिस्से में जसोलाई क्षेत्र में स्थित मानेश्वर महादेव मंदिर में यह शास्त्रार्थ किया जाता है इस शास्त्रार्थ में ओझा, किराडू, छंगाणी, पुरोहित सहित समाज के विभिन्न विद्वान जातियों के पंडित हिस्सा लेते हैं। यह तिथियां पंडितों द्वारा तय की जाती है लेकिन इस तिथि पर अंतिम मोहर बीकानेर के राज परिवार द्वारा लगाई जाती है। अब बीकानेर पुष्करणा समाज के विभिन्न जातियों के पंच एक समूह के रूप में बीकानेर राज परिवार के सामने जाएंगे और इस तिथि से राज परिवार को अवगत कराएंगे । राज परिवार को अवगत कराने के बाद राज परिवार द्वारा इस तिथि पर अंतिम मोहर लगाई जाएगी और अगर कोई बाधा नहीं आती है तो धनतेरस को जसोलाई क्षेत्र के महादेव मंदिर के प्रांगण में पूरे समाज के सामने इन तिथियां की घोषणा कर दी जाएगी जिसमें समाज के बटुकों का यज्ञोपवीत व विवाह से संबंधित सारा कैलेंडर जारी किया जाएगा। बीकानेर व्यास झूठा पोता परिवार के नारायण दास व्यास, मक्खन व्यास इस पूरे मुहूर्त कार्यक्रम में यजमान के रूप में उपस्थित रहते हैं जो की समस्त पुष्करणा समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं और आज के शास्त्रार्थ में पंडित राजेंद्र किराडू पुजारी बाबा सहित बीकानेर पुष्करणा समाज के प्रख्यात पंडितों ने हिस्सा लिया गौरतलाब बात यह है कि पूरे शास्त्रार्थ में युवा पंडितों ने भी जोश ख़रोश के साथ भाग लिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |