Gold Silver

पचीसिया ने बच्चों को पर्यायवरण संरक्षण एवं पोलीथिन बहिष्कार का दिलवाया संकल्प

पचीसिया ने बच्चों को पर्यायवरण संरक्षण एवं पोलीथिन बहिष्कार का दिलवाया संकल्प
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के 500 सालों के इतिहास की जानकारी लेने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घडसीसर स्कूल के 110 बच्चे आर्ट गैलेरी दर्शन हेतु आए | पचीसिया ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों को दिए हुए संस्कार आगे चलकर देश का भविष्य तय करेंगे | पचीसिया ने बच्चों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी बच्चों को अपने घर के आगे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना है ताकि अपने शहर का वातावरण हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त हो सके साथ ही सभी बच्चों को यह भी संकल्प लेना होगा कि हमें जीवन में पोलीथिन का उपयोग खुद भी नहीं करना है तथा अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी पोलीथिन उपयोग में लेने से रोकना है | पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में अनेक ऐसी प्रतिभाएं है जिन्होंने पूरे देश में अपना नाम कमाया है और आप सभी को भी शिक्षा, व्यापार या खेल के क्षेत्र में मेहनत कर अपने देश, समाज व परिवार का नाम रोशन करना है | इस आर्ट गैलेरी के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास करना भी है ताकि वर्तमान के बच्चे पुराने समय में खेले जाने वाले खेलों, संस्कारों, भामाशाहों द्वारा अपनी मातृभूमि हेतु दिए गये समर्पण व रीति रिवाजों का पूर्ण अध्ययन कर उसको वर्तमान परिवेश में अपना सके | फोटोग्राफर अजीज भुट्टा ने स्कूली बच्चों को आर्ट गैलेरी की जानकारी दी तथा भ्रमण करवाया | इस अवसर पर शाला अध्यापिका जूली चौधरी, नीरजा शर्मा, अध्यापक अशोक जोशी, भूपेंद्र अग्रवाल, राजेश रामावत, नवरतन मेघवाल आदि उपस्थित हुए |

Join Whatsapp 26