
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर होगा भव्य रात्रि जागरण व भंडारा






बीकानेर। हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारा एवं रात्रि जागरण का होगा आयोजन मेहंदी पुर बालाजी मंदिर रथ खाना कॉलोनी सदर थाने परिसर के समीप श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के नेतृत्व में कल हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति हनुमान जी का महाप्रसाद सुंदरकांड एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा मंदिर के पुजारी आयोजक ओम नारायण ने बताया कि हनुमान जयंती पर कल हनुमान जी का विशेष सृंगार, 4 बजे से 7 बजे तक सुन्दरकाण्ड पाठ, 7 बजे महाआरती के साथ महाप्रसाद का भोग लगाकर भंडारा वितरित किया जाएगा रात्रि 9 बजे से बालाजी का जागरण का आयोजन होगा जिसमें श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा बीकानेर के सुप्रसिद्ध कलाकार हरी रावल,मुदित प्रजापत, छोटू खान,पठान खान,रोशन, गुलशन, मास्टर नानू, सहित अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, आयोजन मंदिर ट्रस्टी ओम नारायण,श्याम मोदी, मुकुंद शर्मा ने बताया कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, डी आर एम राजीव श्री वास्तव, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, बीकानेर नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर, सीओ सिटी दीप चंद सहारन, सी ओ सदर शालिनी बाजाज,एडिशनल एसपी घनश्याम मीणा,समाज सेवी शिव कुमार बाजाज, श्री डूंगरगढ़ से हिन्दू नेता समाज सेवी मोहित हिन्दुस्तानी सहित अनेक अतिथि गण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इस मौके पर बीकानेर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भवानी जोशी महामंत्री कुशाल सिंह मेड़तिया व कोषाध्यक्ष सुमित व्यास का सम्मान किया जाएगा


