
संभागीय आयुक्त के निदेश पर न्यास ने करोड़ो रूपये जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
















करीब 52 बीघा जमीन पर अतिक्रमण हो रखे थे
बीकानेर। नगर विकास न्यास (यूआईटी) का अतिक्रमण हटाने का अभियान आज भी जारी है। यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने आज शिवबाड़ी क्षेत्र में करोड़ों रुपए की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। खास बात यह रही कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन खुद मौके पर पहुंचे। आपको बता दें कि आयुक्त पवन ने हाल में न्यास सचिव को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए थे। इसकी पालना में यूआईटी, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई।
न्यास के तहसीलदार कालूराम पडिहार ने बताया कि शिवबाड़ी में करीब 52 बीघा जमीन पर अतिक्रमण हो रखे थे। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई करते हुए मौके पर बड़े पैमाने पर हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आयुक्त पवन सुबह करीब साढे छह बजे मौके पर पहुंच गए थे। बाद में दस्ते को निर्देशित कर वे रवाना हो गए। कार्रवाई करने वाले दल में तहसीलदार कालूराम पडिहार, एक्सईएन राजीव गुप्ता, राजस्व गिरदावर रामदेव सारस्वत, जेईएन राजेन्द्र सारण, भव्यदीप, श्रवण, विनीत शीलू, राजस्व पटवारी भंवरदान, यूआईटी पटवारी पूर्णाराम तथा जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने का जाब्ता तैनात रहा।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |