
युवक की मौत पर परिजनों ने महिला पर लगाये गंभीर आरोप,प्रेमजाल में फंसाकर किया ब्लैकमेल, एक महिला सहित दो को किया डिटेन







युवक की मौत पर परिजनों ने महिला पर लगाये गंभीर आरोप,प्रेमजाल में फंसाकर किया ब्लैकमेल,
एक महिला सहित दो को किया डिटेन
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन कस्बे से गुजरने वाली कँवरसेन लिफ्ट नहर में गिरने से एक नाबालिग लडक़े की मौत हो गई। जिसका मामला हत्या में दर्ज हुआ है।आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने के आगे प्रदर्शन किया। महाजन थानाधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि महाजन निवासी मुख्तयार के 16 वर्षीय पुत्र मोनुदीन की नहर में गिरने से मौत हो गई। मृतक लडक़े के पिता मुख्तयार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कस्बे की महिला मदीना बानो ने मेरे लडक़े को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। और नई नई डिमांड करते हुए ब्लैकमेल करने लग गई। जिससे मोनुदीन परेशान रहने लग गया। महिला ने मोनुदीन को घर बुलाकर पिता हुसैन व अपने भाई इंतजार के साथ मिलकर मोनुदीन के साथ मारपीट की। लेकिन मोनुदीन वहां से मोटरसाइकल लेकर भाग गया। आरोपियों ने पीछाकर मोनुदीन को नहर के पास पकडकर नहर में फेंक दिया। सुचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाकर होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह सैंकड़ो ग्रामीण थाने के आगे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। थानाधिकारी कश्यपसिंह ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की थाने में लाने के बाद ग्रामीण संतुष्ट हुए और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने शव परिजनों के सुपर्द कर जांच शुरू कर दी है।


