अब शर्मा होगें डीआईपीआर के नए निदेशक - Khulasa Online अब शर्मा होगें डीआईपीआर के नए निदेशक - Khulasa Online

अब शर्मा होगें डीआईपीआर के नए निदेशक

जयपुर। नए डीआईपीआर निदेशकपुरुषोत्तम शर्मा ने सूचना जनसंपर्क विभाग के अपने कक्ष में शनिवार को कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो सरकार की प्राथमिकता है वहीं विभाग की प्राथमिकता रहेगी और उसी अनुसार काम किया जाएगा.
शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार एक के बाद एक संवेदनशील और जनप्रिय निर्णय ले रही है उसकी अनुपालना में सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ आम आदमी तक मिले, इसके लिए प्रचार की योजना की दिशा में विभाग काम करेगा. उन्होंने कहा कि अभी सरकार की प्राथमिकता कोरोना मैनेजमेंट है और जन अनुशासन पखवाड़े के तहत निर्देशों की पालना बेहतर ढंग से हो, इसके लिए तमाम निर्देशों और आदेशों का समय पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने में सोशल मीडिया की भी अहम भूमिका है और इसे देखते हुए उसे मजबूती देने का काम किया जाएगा. उन्होंने सरकार और आम जनता और पत्रकारों के बीच डीआईपीआर को सेतु बताते हुए कहा अधिकारियों के साथ तालमेल से और टीम भावना के साथ काम करते हुए आम लोगों के हक में योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.
शर्मा की सादगी की भी बेहद चर्चा रही:
कार्यभार संभालने के दौरान शर्मा की सादगी की भी बेहद चर्चा रही उनका अधिकारी बाहर इंतजार करते रहे और शर्मा ने अचानक अपने कक्ष में पहुंचकर अपनी कुर्सी संभाल ली. उनके कुर्सी संभालने के बाद हड़बड़ी में स्टाफ आया और फिर आदेश पर हस्ताक्षर कराए. इस दौरान संयुक्त निदेशक अरुण जोशी और शिवचरण मीणा ने बुके भेंट करके उनका स्वागत किया.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26