Gold Silver

नहीं डिगा इमान रुपये एवं जेवरात का बैग लौटाया

बीकानेर। कहते है कलयुग में भी इंसानियत जिंदा है इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है। मेडिकल कॉलेज सर्किल के पास श्रीकरणी कृपा एबुलेंस से बलवीर सिंह, दीपक सिंह, भीमाराम सैनी, नत्थुराम, राजेन्द्र सिंह मरीज को घर पहुंचाने के बाद अपने रुम में जा रहा थे तो सामने सड़क पर एक बैग पड़ा दिखाई दिया तो गाडृी रोककर देखा तो बैंग में रुपये10000 एवं सोने की चैन, ब्रेसलेट एवं जरुरी कागजात बैंग में मिले इस पर बलवीर ने देखा तो 1 डी स्वाति करनाणी नाम से उसमें मोबाइल नं मिले तो उनसे संपर्क किया और पूर्ण पहचान के बाद सारा सामना उनका लौटा दिया।

Join Whatsapp 26