
कोतवाली थाने के एएसआई के तुरंत एक्शन मे आने पर मोटरसाइकिल चोर वाहन छोडकर हुआ फरार





बीकानेर। कहते है अगर काम करने की इच्छा हो तो हर काम आसान है। पुलिस हमेशा अपने काम को लेकर आमजन की शिकायत रहती है । लेकिन कोतवाली थाने तैनात निरजंन सिंह राजपुरोहित डीओ थे उनको सूचना मिली की रात 11 बजे हीरालाल उपाध्याय न्यू लाईन गंगाशहर की शीतला गेट सिथ्त चांडक भवन शादी मे आये ते तभी उनकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर चला गया। जब उपाध्याय खाना खाकर वापस आये तो उनकी मोटरसाइकिल नही मिलने पर उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने मे सूचना दी। इस रात को डीओ निरंजन सिंह राजपुरोहित तुरंत हरकत मे आये ओर अपनी टीम को मोटरसाइकिल खोजबीन मे लगा दी। हंसराज के साथ त्वरित कार्यवाही कर बाइक को बरामद किया वा हीरालाल बाइक मालिक को बाइक सुपुर्द की।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |