Gold Silver

कल से नहीं होंगे मां करणी के दर्शन, जाने कब होंगे अब दर्शन

खुलासा न्यूज बीकानेर। शनिवार को शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो रहे है तथा कोरोना महामारी के कारण लगातार बंद रहे मंदिरों में अब दर्शन की आस जागी थी। परन्तु कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने भक्तों की आस पर पानी फेर दिया। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक ने पत्र जारी करते हुए करणी मन्दिर शारदीय नवरात्र में नहीं खोले जाने की घोषणा की है। माता के भक्तों को इस बार घर पर ही आराधना करनी होगी। मन्दिर आगामी 31 अक्टूबर तक बंद रखने की घोषणा के साथ ही माता के भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने की बात बताई। करणी मन्दिर में शनिवार को सुबह 8 बजे से 9.30 बजे घटस्थापना की जाएगी।

Join Whatsapp 26