
पुष्करणा सामूहिक सावे के दौरान पानी की व्यवस्था सूचारु रहे इसको लेकर दिया ज्ञापन





बीकानेर। बीकानेर सेवा योजना का एक शिष्टमंडल योजना क़े सयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार व्यास क़े नेतृत्व में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग क़े अधिक्षण अभियंता राजेश पुरोहित से मिलकर आगामी 18 फऱवरी को पुष्करणा सामूहिक सावे क़े मद्दे नजऱ पुरे बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में पानी की माकूल व्यवस्था करने हेतु ज्ञापन दिया गया द्य बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया अधिक्षण अभियंता महोदय जो जल से संबंधित अपने समस्त अधीनस्थ अधिकारियो से बैठक ले रहे थे उनको निर्देशित करते हुवे कहा कि 8 फऱवरी से पूर्व सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पानी की लीकेज लाइनों को दुरुस्त करले एवं 8 फऱवरी से 21 फऱवरी तक पानी को लेकर कोई व्यवधान न रहे ये ख्याल रखे द्य शिष्टमंडल में योजना क़े सयोजक प्रेम कुमार व्यास क़े अलावा अध्यक्ष राजकुमार व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद बिस्सा, योगेश बिस्सा, सचिव छोटूलाल चुरा, मिडिया प्रभारी श्वह्म् आशीष मिश्रा, सुमित जोशी शामिल थे ।


