मीणा सचिव, पुरोहित संगठन सचिव निर्विारोध चुने

मीणा सचिव, पुरोहित संगठन सचिव निर्विारोध चुने

बीकानेर। नेशनल एसोसियेशन ऑफ़ पोस्टल एम्पालाईज ग्रुप सी राजस्थान सर्किल के हर दो साल में चुनाव होते है। इस वर्ष जोधपुर में हुए अधिवेशन में चुनाव हुए जिसमें बीकानेर के  आर.पी.मीणा सर्किल सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। वही श्री पुखराज पुरोहित को संगठन सचिव मनोनीत किया गया। बीकानेर पोस्टल कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी एवं उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है और ऐसा पहली बार हुआ है कि बीकानेर के किसी कर्मचारी को यह पद मिला है ,  आर पी मीणा हमेशा पोस्टल कर्मचारियों की समस्याओं को निराकरण करने में आगे रहते है और उनका सम्मान करते है। मीणा ने आश्वासन दिया है कि मेरी प्रथम प्राथमिकता यही रहेगी कि कर्मचारियों की हर समस्या को तुरंत निराकरण कराया जायेगा। नेशनल एसोसियेशन आफ पोस्टल एम्पालाईज ग्रुप सी राजस्थान सर्किल के अधिवेशन में शिवाजी वासी रेड्डी( जनरल सेक्रेटी) को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया जिन्होंने सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान करने का आश्वासन दिया अगले दो वर्ष तक राजस्थान सर्किल की कार्यकारिणी निर्विध निर्वाचित की गई जिसमें श्री भोलाराम गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष, आरपी मीणा को राजस्थान प्रदेश महासचिव बनाया गया। इस अवसर मांगीलाल बिश्नोई मण्डलीय सचिव नागौर व् अन्य डाक कर्मचारियों द्वारा नवनिर्वाचित सर्किल सचिव आरपी मीणा का जोधपुर से बीकानेर जाते हुए माला पहना कर भव्य स्वागत किया व नोखा व देशनोक डाक कर्मचारियों मदन, श्री हंसराज,  संदीप बिश्नोई व डाकपाल द्वारा भी  आर पी मीणा का भव्य स्वागत किया गया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |