
विवाहिता ने ससुर पर लगाया बलात्कार, पुलिस ने शुरु की जांच






बीकानेर। विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान व मारपीट करने और ससुर पर बलात्कार करने का आरोप लगाकर नोखा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि शादी के बाद उसका पति, सास-ससुर कम दहेज लाने की बात कहकर उसे प्रताडि़त करने लगे। बाद में नणद-नणदोई भी उसे परेशान करने लगे। उसका पति दहेज में पांच लाख रुपए नहीं लाने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था।पीडि़ता ने बताया कि 26 मार्च को उसका पति जयपुर गया था। वहीं ससुर नौकरी कर शाम 6 बजे घर आए तो वह चाय बनाकर कमरे में देने गई। इस दौरान ससुर ने कमरा बंद कर उसके साथ बलात्कार किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।


