Gold Silver

लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं, नियम तोडऩे वालों पर एरिया मजिस्ट्रेट करेगें कार्यवाही: मेहता

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि लॉकडाउन खत्म हुआ है, साथ ही निषेधाज्ञा में कुछ छूट प्रदान की गई है मगर कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सभी को चाहिए कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नियमों की अनुपालना करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जिए। घर से बाहर किसी भी कार्य से निकले तो मास्क आवश्यक रूप से लगाएं।  अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी एरिया मजिस्ट्रेट अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करें और इस दौरान मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी भी साथ रहेंगे। जहां भी एडवाइजरी की पालना नहीं होती हो वहां संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही  की जाए। मेहता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से जुड़े एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी एरिया मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि भ्रमण के दौरान अगर किसी दुकानदार द्वारा भी कोविड-19 एडवाइजरी की पालना नहीं की जाती है तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी तरह उपखंड मुख्यालय पर सभी उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी भी लगातार भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है, अगर इस दौरान भी व्यक्ति मोहल्ले में घूमते हुए या सार्वजनिक स्थान पर बैठे हुए मिलते हैं तो उनके विरूद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।

Join Whatsapp 26