जिले के इस इलाके में हो रही अवैध रुप से हो रही है शराब की बिक्री

जिले के इस इलाके में हो रही अवैध रुप से हो रही है शराब की बिक्री

खुलासा न्यूज बीकानेर । आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेकेदारों को बिक्री के टारगेट देने, 31 मार्च के ठेके बदलने की आशंका में माल का निस्तारण करने की होड़ में क्षेत्र में सरकारी शराब ही अवैध रूप से बिक्री में जाकर अवैध बन रही है और थोड़े से पैसों के लालच में बेरोजगार आम आदमी ही शराब तस्कर बन रहें हैं। यही तथ्य निकल कर आ रहा है क्षेत्र में लगातार पुलिस द्वारा पकड़ी जा रही अवैध शराब के प्रकरणों के बाद। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 2 दिनों में अवैध शराब के 4 प्रकरण दर्ज किए हैं और 2 लोगो की गिरफ्तारी, एक बाइक की जब्ती भी की है लेकिन इन चारों प्रकरणों को मिला कर भी शराब केवल 207 पव्वे ही पकड़ी गई है जिनकी बाजार कीमत भी देखे तो यह 10-12 हजार के आसपास ही होती है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सोमवार रात को 2 प्रकरणों के बाद मंगलवार रात को पुलिस ने आडसर गांव में माताजी मंदिर के पास एक बाइक ओर 49 पव्वे जब्त किए थे और एक अन्य कार्यवाही में उदरासर निवासी भंवराराम नायक को 48 पव्वो के साथ गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि अलग अलग दुकानों के ठेकेदार अपना अपना स्टॉक क्लियर करने के लिए एक दूसरे के इलाकों में अवैध रूप से शराब की बिक्री करवाई जा रही है और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी लगभग हर गांव में शराब बिक्री की अवैध ब्रांचे बनी हुई है। ऐसे में जरूरी है कि पुलिस और आबकारी विभाग ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें और इन ठेकेदारों द्वारा बेरोजगार युवाओं को कमीशन का लालच देकर शराब तस्कर बनाने से रोके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |