सरकारी एडवाजरी की धज्जियां उड़ाने वाला खंडेलवाल मिष्ठान सीज - Khulasa Online सरकारी एडवाजरी की धज्जियां उड़ाने वाला खंडेलवाल मिष्ठान सीज - Khulasa Online

सरकारी एडवाजरी की धज्जियां उड़ाने वाला खंडेलवाल मिष्ठान सीज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करना आखिर श्रीखण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार को भारी पड़ गया। औचक निरीक्षण के दौरान सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेड तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने सीज कर दिया गया है। इसके अलावा नेचर रेस्टोरेंट और सीताराम भवन का भाग एक को भी सीज कर दिया गया है। औचक निरीक्षण के दौरान खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार पर होम डिलीवरी करने वालों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे,जिनमें से कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठान को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि खण्डेलवाल मिष्ठान भंडार संचालक पूरे कोरोना काल के दौरान अनैतिक तरीके से सामान को बेचने का काम कर रहा है। यह भी जानकारी है कि यहां साल भर पुलिस मुस्तैदी से नाका लगाकर बैठती आई है। फिर भी अब तक सदर थाना पुलिस के जाब्ते की ओर ऐसी कार्यवाही नहीं की गई। इसी प्रकार सादुलगंज स्थित नेचर रेस्टोरेंट में भी गाईडलाइन की अवहेलना पाई गई और इसे भी सीज कर दिया गया। इस दौरान वृृत्ताधिकारी (सदर) पवन भदौरिया भी साथ रहे।
पुलिस की मेहरबानी की क्या रही वजह
जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान लगातार कोरोना एडवाजरी की धज्जियां उड़ाने वाले खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर आखिर इतने लंबे समय तक पुलिस की मेहरबानी की क्या वजह रही। अंदर खाने की बात है कि हमेशा पुलिस कार्मिकों को खुश करने में लगा रहता था मिष्ठान भंडार संचालक।
सीताराम भवन का एक भाग सीज
सीताराम भवन के भाग-1 को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को जोइंट इन्फोर्समेंट टीम द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण के दौरान सीताराम भवन के भाग-1 में आयोजित एक विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग एकत्रित थे। इस प्रकार अधिकतम 50 मेहमानों की गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर आयोजकों के विरूद्ध 25 हजार रूपए का जुर्माना लगया गया। इसी श्रृंखला में गुरुवार सुबह उपखण्ड अधिकारी ने सीताराम भवन के भाग-1 को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26