खादी तथा ग्रामाद्योग बोर्ड अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा 4 दिवसीय दौरे पर सोमवार को बीकानेर आएंगे - Khulasa Online

खादी तथा ग्रामाद्योग बोर्ड अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा 4 दिवसीय दौरे पर सोमवार को बीकानेर आएंगे

बीकानेर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा 1 अगस्त सोमवार को बीकानेर आएंगे।

बोर्ड अध्यक्ष शर्मा श्रीडूंगरगढ़ में दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे और खादी ग्रामोद्योग विकास समिति का अवलोकन करेंगे और सांय 6 बजे सर्किट हाउस बीकानेर में खादी संस्था व समितियों के पदाधिकारियों द्वारा बोर्ड अध्यक्ष का स्वागत किया जायेगा।

खादी बोर्ड के अध्यक्ष श्री शर्मा मंगलवार को सुबह 10 बजे राजस्थान खादी तथा ग्रामोउद्योग बोर्ड रानी बाजार बीकानेर के निर्माणाधीन खादी प्लाजा का अवलोकन करेंगे। सुबह 10.45 बजे पूणी प्लांट खादी मंदिर का अवलोकन करेंगे और यहां अंबर पूणी प्लांट,डिजाइनिंग सेंटर का अवलोकन तथा क्षेत्रीय समग्र लोक विकास संघ बीकानेर एवं खादी मंदिर ग्रामोद्योग परिसर का अवलोकन कर वृक्षारोपण करेंगे। दोपहर दो बजे महात्मा गांधी रोड पर स्थित खादी भवन बिक्री भण्डार का अवलोकन करेंगे। दोपहर 2.30 बजे खादी मंदिर चौतीना कुआं पहुंचेंगे। वे सांय पांच बजे सर्किट हाउस में खादी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

खादी बोर्ड अध्यक्ष बुधवार को सुबह दस बजे देशनोक में खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान के उत्पादन केंद्र का अवलोकन करेंगे तथा दोपहर 12 बजे भीनासर में ग्रामोद्योग विकास संस्था में कताई बुनाई कार्य का अवलोकन तथा भीनासर खादी व ऊन- कताई बुनाई सहकारी समिति लिमिटेड गंगाशहर में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत अम्बर चर्खे पर कताई प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन करेंगे। इसके बाद सांय 6 बजे रायसर में ग्राम स्वराज्य समिति छापर के उत्पादन केन्द्र का अवलोकन करेंगे। सांय 6.30 बजे जस्सूसर गेट स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्री मूलचंद पारीक की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री शर्मा गुरूवार 4 अगस्त को सुबह नापासर में कताई-बुनाई कार्य का अवलोकन, निर्माणाधीन नवीन भण्डार का निरीक्षण व वृक्षारोपण करने के बाद दोपहर 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26