कलयुगी पत्नी व सास साले ने युवक को किया इतना परेशान की मौत को गले लगा लिया - Khulasa Online कलयुगी पत्नी व सास साले ने युवक को किया इतना परेशान की मौत को गले लगा लिया - Khulasa Online

कलयुगी पत्नी व सास साले ने युवक को किया इतना परेशान की मौत को गले लगा लिया

श्रीगंगानगर। मैं अपने पूरे होश और हवास में यह सुसाइड नोट लिख रहा हूं इसमें किसी का कोई दबाव नहीं है। मेरी मौत के जिम्मेवार सिर्फ 3 लोग हैं जिसमें मेरी पत्नी कौशल्या, मेरी सास कृष्णा पत्नी ओमप्रकाश व मेरा साला सुखवीर निवासी चक 4 ई छोटी श्रीगंगानगर है। इन तीन लोगों ने मुझे इतना प्रताडि़त किया कि मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। मेरी प्रशासन से यही गुजारिश है कि इन 3 लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे से कोई आदमी ऐसा करने पर मजबूर ना हो। मेरे मरने के बाद मेरे बच्चे मेरे माता-पिता को सुपुर्द कर दिए जाएं और जो मेरी निजी संपत्ति व बैंक बैंलेंस, एलआईसी पॉलिसी आदि के जो भी पैसे हैं, मेरे बच्चों को दे दिए जाएं।
(जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल भजनलाल के सुसाइड नोट में लिखा है। )
दो दिन पहले युवक ने की थी आत्महत्या, आरोपी 4 ई छोटी निवासी
संगरिया गांव भाखरांवाली के युवक ने करणी ब्रांच नहर में दो दिन पहले नहर में छलांग लगाने से पहले सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल किया था। इसमें पत्नी,सास और साले को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। परिजनों ने सुसाइड नोट के बारे में पुलिस को जानकारी दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बीच मृतक का शव सोमवार शाम को करणी ब्रांच नहर से मिलने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। संगरिया पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। गांव भाखरांवाली के भजनलाल उर्फ करण(32) पुत्र लालचंद जाट शुक्रवार शाम को करीब 4 बजे घर से लापता हो गया था।
इसके बाद उसकी बाइक व चप्पलें करणी ब्रांच की आरडी-46 के पास मिलीं थीं। इस पर सूचना पाकर शनिवार को पुलिस ने मौका पर पहुंचकर तलाश शुरु की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद मृतक के परिजनों ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को सोशल मीडिया पर वायरल सुसाइड नोट के बारे में बताते हुए नहर से युवक की तलाश के लिए टीम भिजवाने का आग्रह किया जिस पर कलेक्टर ने एसपी से बात करने के साथ ही संगरिया एसडीएम को निर्देशित किया।
इस पर रविवार सुबह रेस्क्यू टीम को भिजवाकर दोबारा नहर को खंगाला गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद भजनलाल का शव नहर में मिलने के बाद मोर्चरी भिजवाया गया। इसी के साथ गुमशुदगी का मामला आत्महत्या दुष्प्रेरणा में बदल गया। संगरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच ढाबां चौकी प्रभारी विजेंद्र नेहरा को सौंपी गई है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26