Gold Silver

श्रीराम बाल भारती स्कूल में जेट के बैच 8 जुलाई से प्रारंभ

बीकानेर। वैष्णोधाम के पीछे स्थित श्रीराम बाल भारती सीसै स्कूल के निदेशक डॉ. सीपी सर जो स्वयं एग्रीकल्चर से पीएचडी है ने बताया कि सुमन जाखड़ ने ऑवर ऑल 96.20 प्रतिशत तथा एबीसी में 99.67 प्रतिशत के साथ ही कृषि विज्ञान एवं जीव विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके 12वीं में कृषि संकाय में राजस्थान में टॉपर रही। अजमेर बोर्ड के इतिहास में पहली बार कृषि में चार विद्यार्थियों ने 100 सेे 100 अंक लाकर इतिहास रचा। मोनिका घिन्टाला ने ऑपर ऑल 94.20 प्रतिशत अंकों के साथ ही कृषि विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए एवं राजेश ने भी 100 में 100 अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया। संस्थान के 10 विद्यार्थियों ने राजनिवास, साहिल, लतिका, सलमान, दलिप सिंह, राजेश, सुरेन्द्र, कविता, राकेश, निशा आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। डॉ. सीपी सर ने बताया कि 10वी उसे 12वीं तक अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के बैच प्रारंभ हो चुके है। 11वीं 12वीं फाउडेशन एवं टारगेट बैच अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों माध्यम के 22 जून से प्रारंभ हो रहे है।

Join Whatsapp 26