Gold Silver

लडक़ी भगा ले जाने के मामले में दो भाईयों को पीकअप से कुचलकर जान से मार डाला

बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम सडक़ हादसे में दो भाईयों की मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। पुलिस का मानना है कि एक नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने से नाराज परिवार के सदस्य ने पिकअप गाड़ी से मोटर साइकिल चालक को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक युवक मुनीराम को डिटेन किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।दरअसल, बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सुजासर निवासी शिव सिंह, मनोज पुत्र प्रेम सिंह राजपुरोहित व उनके भांजे सात साल के अंकुश पुत्र सुमेर सिंह को पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे शिव सिंह और मनोज राजपुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका अभी पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर उदयरामसर के सरपंच हिम्मत सिंह यादव मौके पर पहुंचे।
दो दिन पहले हुई थी जमानतदरअसल, मनोज के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। उस पर एक नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने का आरोप था। वह दो दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। परिजनों का आरोप है कि उसकी गाड़ी को टक्कर जान बूझकर मारी गई है। ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है।
पहले हादसा मानापुलिस ने इसे पहले सडक़ हादसे के रूप में लिया था। बाद में परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या की गई है। दरअसल, कुछ लोगों ने गांव से पिकअप गाड़ी को काफी स्पीड में जाते हुए देखा गया था। इसीलिए मौके पर भी ग्रामीण तुरंत पहुंच गए थे।
पुलिस का कहना है
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश का कहना है कि मामला गंभीर है। परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है। ऐसे में मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक एक युवक मुनीराम को डिटेन किया गया है। पूछताछ की जा रही है। मुनीराम को ही मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

Join Whatsapp 26