
श्रीडूंगरगढ़ में कांटे का मुकाबला, बज्जू व कोलायत से यह प्रत्याशी जीते






खुलासा बीकानेर। जिले के 9 पंचायत चुनावों के लिये 161 वार्डों के लिये लिये आज मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई। श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 1, 5, 6 व 16 में कांग्रेस आगे वहीं वार्ड नंबर 3, 15 व 19 में भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे है। आपको बता दे कि वार्ड 15 में कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं है भाजपा के प्रत्याशी का मुकाबला आरएलपी से है। बज्जू से वार्ड 5 से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, कोलायत से वार्ड 3 से रेवंतराम जीता


