
राहुल गांधी को हिरासत मे लेने के विरोध मे क्रांगेस व.एन एसयूसीआई ने किया विरोध प्रर्दशन






बीकानेर। आज ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पुछताछ कर रही है। इसी को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन की और जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जिसके बाद देशभर में कांगे्रस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राहुल को हिरासत में लेने का विरोध किया ओर प्रदर्शन किया।
राहुल को हिरासत लेने के विरोध में बीकानेर में डूंगर महाविद्यालय के आगे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में सैकंडों कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया ओर राहुल को हिरासत में लिए जाने पर निंदा जतायी। इस दौरान बैरड़ ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने वादों पर अमल लाने की बजाय विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
बैरड़ ने कहा कि सता के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी है और एनएसयूआई का हर एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बुडिय़ा,राजेश गोदारा,गणेश गोरछिया,गिरधारी कूकणा,कमल जाखड़,मितेश मुंड,जसपाल लेघा,दिनेश,हरी,महावीर विश्रोई,आशीष मांझू सहित अनेका कार्यकर्ता मौजूद रहें।


