Gold Silver

जिम ट्रेनर ने फांसी लगाकर दी जान,जिम में लगाई फांसी

श्रीगंगानगर। रायसिंहनगर पुलिस थाना कस्बे की महिला जिम ट्रेनर ने शनिवार देर रात जिम में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला जिम ट्रेनर है और पति से अलग अपने पीहर में रह रही है। घटना के समय उसके मां और भाई जयपुर गए हुए थे। शनिवार रात मां ने जयपुर से उसे फोन किया और अटैंड नहीं हुआ तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आसपास के लोगों से इस बारे में पता करवाया तो सुसाइड की जानकारी मिली।रात करीब दो बजे के आसपास रायसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतका की मां और भाई के जयपुर से लौटने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।​​रायसिंहनगर थाने के ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि उन्हें बीती आधी रात के बाद शहर के मुख्य बाजार के एक जिम में महिला जिम ट्रेनर कोमल शर्मा के फांसी लगाकर जान देने की सूचना मिली।इस पर मौके पर पहुंचकर शव उतरवाकर कब्जे में लिया गया। इसे रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि जिम ट्रेनर कोमल का अपने पति से विवाद चल रहा है। ऐसे में वह रायसिंहनगर में अपनी मां के पास रहती है। उसका पीहर रायसिंहनगर के गौशाला ब्लॉक में है। शनिवार को घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बने जिम में कोमल ने रात के समय फंदा लगाकर जान दे दी।
मां ने फोन किया तो बढ़ी चिंता
कोमल की मां और भाई इन दिनों जयपुर गए हुए हैं। रात को उन्होंने कोमल को फोन किया लेकिन फोन नो रिप्लाई होने पर उन्हें चिंता हुई। उन्होंने इस बारे में अपने मकान में रह रहे किराएदार को सूचना देकर कोमल के बारे में पता करने को कहा। किराएदार ने जिम में जाकर देखा तो कोमल का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। देर रात इसकी सूचना पुलिस को दी तो ड्यूटी ऑफिसर ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव उतरवाया और इसे रायसिंहनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

Join Whatsapp 26