
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूगरराम गेदर का भव्य स्वागत किया






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा आज लुणकनसर हनुमान मंदिर प्रांगण में लुणकनसर में पधारे पहली शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूगरराम गेदर का भव्य स्वागत किया गया जिसमें उनके साथ पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल कैबिनेट मंत्री गोविंद राम बेनीवाल भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए तीनों को साफा और सौल पहनाकर स्वागत किया गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माला पहनाया गया। साथ में कांग्रेश ब्लॉक अध्यक्ष पतराम गोदारा लुणकनसर सरपंच प्रतिनिधि उपसरपंच गणेश सोलंकी उधना सरपंच हरियासर सरपंच व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जाखड़ महाजन सरपंच अजमल शेख बिझरवाली सरपंच इन सभी कासम्मान किया गया और वहां आए गणमान्य व्यक्तियों और समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा। उसके बाद कुम्भार समाज द्वारा तीनों को बड़ी माला द्वारा एक साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद आए हुए सभी गणमान्य व्यक्ति और भी गांव से आए व्यक्तियों का भोजन व्यवस्था भंवरलाल बिट्टू लखेसर के निवास स्थान पर किया गया कार्यक्रम में उपप्रधान अजय गौड़ पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुद्गल हेतराम गोदारा मोहन सारण लालचंद प्रजापत डॉक्टर पुरखाराम प्रजापत सरवण लखेसर संतराम भोभरिया पवन भोभरिया अलीशेर फकीर चंद शोखल रती राम सारण आदि सम्मिलित हुए थे


