
ग्रामोत्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने लहराया परचम






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने दसवीं का परिणाम घोषित किया। लूणकरणसर तहसील की ग्रामोत्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने लहराया परचम कस्बे में। पूजा गिला पुत्री लक्ष्मण गिला ने बढ़ाया ग्रामोत्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय का मान। 98.17% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने बताया मुझे बड़ी खुशी हुई पूजा ने विद्यालय नहीं अपितु पूरे शाला स्टाफ का मान रखा और सभी स्टाफ की मेहनत और पूजा की लगन का फल है।


