राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर 29 जुलाई को आएंगे बीकानेर

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर 29 जुलाई को आएंगे बीकानेर

बीकानेर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की तीन दिवसीय यात्रा की पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक रविवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 जुलाई को बीकानेर आएंगे। उनके तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा समय रहते सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने कार्यक्रमवार आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।
यह रहेगा कार्यक्रम
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा प्रातः 11.45 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 1.10 बजे जिले के चारों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक लेंगे। सायं 5.25 बजे देशनोक के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 30 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक लेंगे। सायं 5.15 बजे कपिल मुनि आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां से सायं 7 बजे गजनेर जाएंगे।
राज्यपाल 31 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा दोपहर 2.20 बजे नाल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |