सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,मिल सकता हे ये तोहफा ! - Khulasa Online सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,मिल सकता हे ये तोहफा ! - Khulasa Online

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,मिल सकता हे ये तोहफा !

नई दिल्ली. अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी  हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, मोदी सरकार कर्मचारियों की अर्जित अवकाश  बढ़ाने को लेकर फैसला कर सकती है. मोदी सरकार 1 अक्टूबर से लेबर कोड के नियमों को लागू कर सकती है. इसके बाद कर्मचारियों की अर्जित अवकाश 240 से बढ़कर 300 हो सकती हैं. बीते दिनों लेबर कोड के नियमों में बदलाव को लेकर श्रम मंत्रालय, लेबर यूनियन और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के बीच काम के घंटे, सालाना छुट्टियों, पेंशन, पीएफ, टेक होम सैलरी, रिटायरमेंट आदि को लेकर चर्चा हुई थी, जिसमें कर्मचारियों की अर्जित अवकाश 240 से बढ़ाकर 300 किए जाने की मांग की गई थी.

1 अक्टूबर से बढ़ सकती है छुट्टियां
सरकार नए लेबर कोड में नियमों को 1 अप्रैल, 2021 से लागू करना चाहती थी लेकिन राज्यों की तैयारी न होने और कंपनियों को एचआर पॉलिसी बदलने के लिए ज्यादा समय देने के कारण इन्हें टाल दिया गया. सरकार लेबर कोड के नियमों को 1 जुलाई से नोटिफाई करना चाहती थे लेकिन राज्यों ने इन नियमों को लागू करने के लिए और समय मांगा जिसके कारण इन्हें 1 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया. अब लेबर मिनिस्ट्री और मोदी सरकार लेबर कोड के नियमों को 1 अक्टूबर तक नोटिफाई करना चाहती है. संसद ने अगस्त 2019 को तीन लेबर कोड इंडस्ट्रियल रिलेशन, काम की सुरक्षा, हेल्थ और वर्किंग कंडीशन और सोशल सिक्योरिटी से जुड़े नियमों में बदलाव किया था. ये नियम सितंबर 2020 को पास हो गए थे. ये नियम और लेबर यूनियन की मांगों को माना जाता है तो 1 अक्टूबर से सरकारी कर्मचारियों को 300 अर्जित छुट्टियां मिल सकती हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26