Gold Silver

भगवान ऐसी बेटी किसी को ना दे पिता के घर को भी नहीं बख्सा

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला गजनेर थाना क्षेत्र का है। गजनेर निवासी राधेश्याम की पुत्री तीन दिन पूर्व गायब हो गई थी, जिस पर 1 मार्च को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। अगले दिन युवती का फोन चालू हुआ तो पिता की उससे बात हो गई। युवती ने बताया कि उसने विवाह कर लिया है तथा वह हिमाचल प्रदेश में है। अब इसी मामले में पिता ने पुत्री पर चोरी व आरोपी युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि परिवादी की पुत्री तीन हजार रूपए व चांदी-सोने के आभूषण चोरी कर ले गई।
जांच अधिकारी एएसआई पप्पूराम मीणा के अनुसार युवक पंजाब के होशियारपुर का है। साहिल नाम के इस युवक व युवती का संपर्क इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ। दोनों में प्रेम हो गया व अब उन्होंने विवाह रचा लिया। बताया जा रहा है कि दोनों बालिग हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26