प्रेमिका ने प्रेमी को मारने की रची साजिश, पति व उसके साथी ने चाकूओं से उतार दिया मौत के घाट

प्रेमिका ने प्रेमी को मारने की रची साजिश, पति व उसके साथी ने चाकूओं से उतार दिया मौत के घाट

श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर में हड़्डारोड़ी पर मिले सिर कटे शव के मामले का खुलासा हो गया है। असल में यह हत्या प्रेम संबंधों में हुई अनबन का परिणाम था। पूरे मामले में प्रेमिका भी बराबर की भागीदार थी। प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया और जिस स्थान पर हत्या की गई,वहां उसे लेकर पहुंची थी। इसी स्थान पर प्रेमिका का पति और उसके कुछ साथी चाकू और कुल्हाड़ी लेकर मौजूद थे। फिर उसे चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर मार दिया। यही नहीं वारदात का किसी को पता नहीं चले, इसके लिए युवक का शव थैले में डालकर पास की एक नहर तक ले जाया गया और उस नहर में हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी और युवक का मोबाइल तथा उसका सिर फैंक दिया। शव की पहचान छिपाने के लिए उसकी वह अंगुली भी काट दी जिसमें उसने अंगूठी पहनी थी तथा उसके शरीर पर पहने कपड़े भी उतार दिए।
ये था मामला गांव तेरह एच ठड्डा की कुलविंद्र कौर का अपनी मौसेरी बहन के पति सिरसा की जेजे कॉलोनी निवासी अवतार सिंह उर्फ तारी से प्रेम संबंध था। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन थी। दोनों के बीच अनबन इतनी बढ़ गई की कुलविंद्र कौर ने उससे पीछा छुड़ाने की ठान ली। इसी संबंध में पिछले दिनों कुलविंद्र कौर ने अवतारसिंह को केसरीसिंहपुर बुलाया। यहां से मोटरसाइकिल पर कुलविंद्र कौर, उसका पति सतपाल सिंह, अवतार सिंह और एक अन्य व्यक्ति पंजाब के मुक्तसर इलाके की मंडी किलियांवाली का निवासी संदीप पुत्र ओमप्रकाश उसे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। यहां कुलविंद्र कौर के पति सतपालसिंह और संदीप ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। सुनसान सडक़ के किनारे दोनों ने उसके पेट में चाकू से वार किया। जब वह नहीं मरा तो दोनों उसे घसीटकर पास ही हड्‌डारोड़ी पर ले गए। वहां दोनों ने उसकी गर्दन पर वार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया।उसकी पहचान नहीं हो इसके लिए उसकी वह अंगुली भी काट दी जिसमें उसने अंगूठी पहनी थी। उसके शरीर के कपड़े भी उतार दिए।
सिर को नहर में फैंका
​​​​​​​आरोपी वहां से लौटते वक्त अवतारसिंह का सिर थैले में डालकर ले आए तथा पास से गुजर रही नहर में डाल दिया। इन लोगों ने मृतक का मोबाइल तोडक़र नहर में फैंक दिया तथा हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी यहीं फैंक दी।
मोबाइल खंगाले, लोकेशन ट्रेस की पुलिस ने घटना की रात को एक्टिव मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया तो तीनों आरोपी संदेह के दायरे में आ गए। इसके बाद इस इलाके से गुजरने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इन सीसीटीवी कैमरों में तीनों आरोपी नजर आने पर इन्हें धर दबोचा। पुलिस इनसे अभी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |