
पायलट को गहलोत ने दिया जबाब कहा पेपरलीक में जिन पर कार्रवाई की वे सरगना ही थे,






जयपुर। पेपरलीक मामले में छोटे दलालों की जगह सरगनाओं को पकडऩे के सचिन पायलट के बयान पर अब सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। गहलोत ने पायलट को जवाब देते हुए कहा- पेपरलीक में जिनके ऊपर कार्रवाई की वे सरगना ही हैं। नेता लोग नाम बता दें, हम उन पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पेपर लीक में कोई नेता-अफसर शामिल नहीं हैं।
गहलोत ने कहा- हमारी यही सोच है कि जिसने पेपर लीक करने का यह षड्यंत्र किया है, हम उन तक पहुंचें। हम पहुंचें भी हैं। उन्हें आगे भी नहीं छोड़ेंगे। गहलोत मंगलवार सुबह हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में चल रहे सरकार के चिंतन शिविर में आने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
गहलोत ने कहा- कई राज्यों में तो लोग पेपर लीक होने के बाद फर्जी तरीके से नियुक्तियां पा जाते हैं। राजस्थान में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में 25 लाख युवा बैठे थे। हमने उनकी सुविधा के लिए रोडवेज के साथ प्राइवेट बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी। सभी कलेक्टर से कहकर रहने खाने की व्यवस्था की। सब व्यवस्थाएं अच्छी हुई, लेकिन पेपर लीक हो गया। एग्जाम कैंसिल करना पड़ा। उसके कारण जो अच्छे काम किए, उन पर पानी फिर जाता है। ये जो बेईमान, गैंगस्टर हैं। उन को छोड़ेंगे नहीं, पूरी कार्रवाई करेंगे।
म गैंग तक पहुंचे
गहलोत ने कहा- तीन लाख से ज्यादा नौकरियां देने की हमारी उपलब्धि बहुत बड़ी है। यह उपलब्धि जनता तक नहीं पहुंचे, इसलिए विपक्ष के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। बार-बार लोगों को गुमराह कर रहे हैं। विपक्ष के लोग पेपर लीक में नेताओं और अफसरों के झूठे नाम ले रहे हैं। जानबूझकर नेताओं के नाम ले रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि कोई अधिकारी और नेता इसमें शामिल नहीं है। पेपरलीक करने वालों की जो गैंग बनी हुई है, उसकी तह तक हम पहुंचे हैं। शिक्षा संकुल में क्या हुआ, वहां तक पहुंचे। लोग जेल गए हैं। जनता सब समझदार है, सब समझ जाएगी। पिछली सरकार के वक्त भी पेपर लीक हुआ था। आज तक कोई कार्रवाई हुई क्या?


