Gold Silver

कारखाने में काम करते समय गैस कट्‌टर में लगी आग, दो मजदूर झुलसे

रतनगढ़। गांव बीरमसर में स्थित एक वेल्डिंग के कारखाने पर काम कर रहे दो मजदूर गैस कट्‌टर से लगी आग से झुलस गए। दोनों मजदूरों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डॉ. महेंद्र सबलानिया ने बताया कि दोनों मजदूर 20 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं। जानकारी के अनुसार बीरमसर में स्थित वेल्डिंग कारखाने पर तेजपाल (30) पुत्र भूराराम मेघवाल व मेघाराम (25) पुत्र खींवाराम मेघवाल निवासी रणधीरसर, सुजानगढ़ गुरुवार दोपहर गैस कट्‌टर से कारखाने में काम कर रहे थे। इसी दौरान गैस कट्‌टर के पाइप ने आग पकड़ ली और आग बुझाने के प्रयास में तेजपाल व मेघाराम झुलस गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुरुवार देर शाम तक घटना को लेकर थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

Join Whatsapp 26