
शहर की अंदर दिपावाली पर पुलिस की निगरानी में ेहो रहा है जुआ, अलग अलग जगहों से जुआरियों ने आकर बनाया ठिकाना






शिव कुमार भादाणी
बीकानेर दीपावली के आते ही शहर के सभी थाना इलाकों में जुआरियों की बाड़ आ जाती है। पूरे शहर में ऐसा लगता है कि पुलिस का कोई डर नहीं है और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जुए की फड जम जाती है। हर साल पुलिस के बड़े अधिकारी बड़े बडे दावे करते है कि शहर में सडक़ों पर जुए नहीं होने देंगे लेकिन राजनेतिक प्रभाव के चलते पुलिस उनको रोक नहीं सकते है। अगर देखा जाये तो शहर के नयाशहर, कोतवाली,गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद, कोटगेट आदि इलाकों के मोहता चौक, बड़ा बाजार, नत्थुसर गेट, तेलीवाड़ा, रांगड़ी चौक, बारह गुवाड़ चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर सार्वजनिक स्थानों पर घोडी पासा, जयमाताजी के नाम पर खुल्लेआम जुआ खेला जाता है। अगर देखा जाये तो चार पांच दिन में करीब करीब 2 करोड़ों से लेकर 5 करोड़ का जुआ खेला जाता है जिसमें कई सफेदपोश भी शामिल है।
घरों में बनाया अड्डा
्र्रशहर के नामी जुआरियों ने अपने अपने ठिकानें बना लिये है जहां चार पांच दिन जमकर जुआ खेला जायेगा। जानकारी ऐसी मिली है कि शहर व शहर के बाहर के लोग भी बीकानेर में जुआ खेलने आते है जिसमें सरदाशहर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर सहित कई जगहों व ग्रामीण क्षेत्रों से जुआरी शहर में जुआ खेलने आते है। इतने बडे स्तर पर जुए का खेल होने के बाद भी पुलिस की नजर से दूर है।
गश्त टीम के सामने ही चलता है जुआ
शहर के मोहता चौक, बड़ा बाजार, बारहगुवाड़ चौक आदि ऐसे इलाके है जहां जुआरियों को किसी का डर नहीं है वो पुलिस की गश्ती टीम के सामने ही अपने अखाड़ा लगा कर रखते है क्योकि उनको सफेदपोशों की सह है। कई जगह तो पुलिस के जवान बैठे रहते है और उनके सामने ही जुआ चलता है लेकिन वो रोक नहीं सकते है इससे यह साफ जाहिर है कि पुलिस पर भारी पड़ रहे है जुआरी।
इनका कहना है- हमने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है किसी को भी सडक़ पर जुआ खेलने नहीं देंगे और अगर कोई अपने घरों को अड्डा बना रखा है तो उनको किसी भी तरह नहीं बख्सेंगे इसके लिए आरएसी के बटालियन को जिम्मा दिया जायेगा उनको सडक़ों पर उतारा जायेंगा और अधिकारी मौके पर रहेगें
हिमांशु शर्मा
सीओ सिटी बीकानेर


