Gold Silver

बाबूजी प्लाजा विकास समिति की कार्यकारिणी का गठन

बीकानेर। शनिवार को बाबूजी प्लाजा विकास समिति की बैठक बाबूजी प्लाजा परिसर में की गयी। जिसमे बाबूजी प्लाजा के गणमान्य व्यापारी भाइयो द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन व बाबूजी प्लाजा के विकास को कैसे गति प्रदान की जाए इस पर मंथन किया गया।बाबूजी प्लाजा विकास समिति में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी में विमल जी डागा व रफीक जी छिम्पा को सरंक्षक, शिखर चंद जी सुराणा को अध्यक्ष,मदन गोपाल जी मोदी को उपाध्यक्ष, मुरली मनोहर जी पंवार सचिव,मोतीलाल जी बोथरा कोषाध्यक्ष, दिनेश जी सोनी व रेवंत जाखड़ को सहसचिव व रविन्द्र जी पुरोहित को कानूनी सलाकार के पद पर मनोनित किया गया। निम्न 9 सदस्यो की कार्यकारणी बनाई गई ।
1. मनीष जी जोशी
2. राजेश जी आशोपा
3. दीपक जी सारडा
4. वल्लभ जी कोचर
5. पंकज जी दैया
6. विष्णु जी व्यास
7. जेठमल जी पंवार
8. प्रदीप जी गुलगुलिया
9. गिरिराज जी बिनानी
इसके साथ ही 21 सदस्यों ने सदस्यता ली, जो बाबूजी प्लाजा विकास समिति को अपना सहयोग प्रदान करेगी। बाबूजी प्लाजा विकास समिति के सभी व्यापारी भाइयो ने इस पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है और नई कार्यकारिणी को प्लाजा को विकास की नई ऊंचाइयो पर ले जाने की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
अध्यक्ष शिखर चंद जी ने इस अवसर पर सभी व्यापारी भाइयो को साथ में लेकर चलने व सभी समस्याओ को समुचित तरीके से निराकरण करने का आश्वासन दिया ।

Join Whatsapp 26