
एनएनआरएसवी का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम






एनएनआरएसवी का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
हितेषिता प्रजापत ने राजनीति विज्ञान में 100% अंक प्राप्त किये।
12th के 96.49% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अध्यापकों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय प्रशासन तथा विद्यालय के शिक्षकों के निरंतर प्रयास को दिया। एनएनआरएसवी के सीईओ आदित्य स्वामी ने सफल विद्यार्थियों व अभिभावकों को विद्यालय परंपरा के अनुसार 100% रिजल्ट रखने की परंपरा का निरंतर निर्वहन करने के लिए बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षको ने विद्यार्थियों को माला पहनकर तथा मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। अभिभावकों का उत्साह भी देखते ही बनता था। विद्यालय की प्राचार्या पूनम चौधरी, डायरेक्टर अंबिका गौतम , सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर रमेश चौधरी व तरुलता जैन ने सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों व अध्यापकों को शानदार रिजल्ट के लिए बधाई दी।


