
शिक्षित बेरोजगारों व संविदाकर्मियों को होगा लाभ, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा दुर्घटना कवर






जयपुर। प्रदेश में बृहस्पतिवार से डेढ़ लाख संविदा कर्मियों को 10 फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय लागू होगा। इससे प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत दो लाख से अधिक संविदाकर्मियों को लाभ होगा। रोजगार निदेशलय में पंजिकृत शिक्षित बेरोजगारों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। अब बेरोजगार युवकों को 4000, महिलाओं, ट्रासजेंडर्स व दिव्यांगों को 4500 रुपये भत्ता दिया जाएगा। इससेे पहले 3000 व 3500 भत्ता दिया जा रहा था। प्रदेश में करीब 1.60 हजार बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा। ये वे हैं जिन्होंने रोजगार निदेशालय में पंजिकरण करा रखा है। जिन्होंने पंजिकरण नहीं करा रखा, उन्हे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा देने को लेकर मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना भी बृस्पतिवार से ही शुरू होगी। योजना के तहत 1576 बीमारियों को कवर किया जाएगा। प्रदेश में बीयर की कीमतों में 30 से 35 रुपये की कमी होगी। नई आबकारी नीति में बीयर पर अतिरिक्त आबकारी शुल्क एमआरपी में कमी की गई है।प्रदेश में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 30 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा के चयन का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। सरकारी कर्मचारी 220 रुपये प्रतिमाह पर 3 लाख तक का बीमा, 700 रुपये प्रतिमाह पर 10 लाख तक का बीमा और 1400 रुपये प्रतिमाह पर 30 लाख तक के बीमाधन में से किसी एक का चयन कर सकेंगे। नये वित्तीय वर्ष में बृहस्पतिवारसे एविएशन सिक्योरिटी बढ़ेगी। अब घरेलू उड़ानों में एवियन सिक्योरिटी फीस 200 रुपये होगी, वर्तमान में यह 160 रुपये है। केंद्र व राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के प्रावधान अब लागू होंगे। इनमें टेलीविजन और एयरकंडीशनर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सहायक, भोजन बनाने वाले लांगरी,आशा सहयोगिनी, प्रेरक, मिड डे मील कूक कम हेल्पर, ग्राम रोजगार सहायक, शिक्षाकर्मी, पैरा टीचर्स सहित 14 विभागों व योजनाओं में संविदाकर्मी कार्यरत है ।


