भारतीय अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता के रोड मैप पर आर्थिक चिंतक डॉ पीएस वोहरा 

भारतीय अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता के रोड मैप पर आर्थिक चिंतक डॉ पीएस वोहरा 

बीकानेर। तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म बीकानेर के द्वारा दिनांक 30 नवंबर को भारतीय अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता के रोड मैप विषय पर आर्थिक चिंतक डॉ
पीएस वोहरा के व्याख्यान का आयोजन किया गया। तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट मिलाप चोपड़ा ने बताया कि इन दिनों ये आर्थिक जागरूकता का विषय है कि कोरोना के आर्थिक संकटों के बाद अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता कैसे आए।

आर्थिक चिंतक डॉ पीएस वोहरा ने अपने व्याख्यान में कोरोना के आम आदमी पर पड़े आर्थिक दुष्प्रभावों को विभिन्न उदाहरणों से स्पष्ट करते हुए अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता को बताया। उन्होंने ने बताया कि नए आर्थिक सुधारों के माध्यम से अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का अंशदान बढ़ाना ही होगा। भारतीय उत्पादों को अपनी वैश्विक लागत को नियंत्रित करना प्राथमिकता में होना चाहिए तथा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को टेक्नोलॉजी के माध्यम से विस्तारित करना भी एक मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। डॉ वोहरा ने यह भी बताया कि कृषि क्षेत्र का अंशदान बढ़ाना भी अति आवश्यक है। सरकारों को अपनी पहली प्राथमिकता में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास हेतु कृषि की लागत को नियंत्रण तथा किसानों को उपज का सही मूल्य दिलवाना होना चाहिए। आम आदमी के संदर्भ में डॉ वोहरा ने कहा कि कोरोना के बाद उसे अपनी मानसिकता को बदल कर उपभोग क्षमता को बढ़ाने की बजाय वित्तीय निवेश को बढ़ाना होगा अन्यथा आर्थिक अनिश्चितताएं जीवन में सदैव बनी रहेंगी।

एडवोकेट मिलाप चोपड़ा ने बताया कि इस व्याख्यान में शहर के कई उद्योगपति, व्यवसायी, साहित्यकार, लेखक, पत्रकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वकील व प्रोफेशनल सम्मिलित हुए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |