Gold Silver

भूखंड पर कब्जा करने की नियत से दुकान व कमरों के ताला तोड़कर सामान किया चोरी

खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध रूप से भूखण्ड में घुसने और भूखण्ड में बने मकान को तोड़कर कब्जा करने का प्रयासा करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया कंवरी देवी पत्नी मनोहरलाल निवासी हदां ने कोलायत थाने में विशाल सिंह,मदनलाल,श्रवण कुमार के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना हदा गांव 23 अप्रैल 2020 की हैं। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने प्रार्थिया के भूखण्ड में कब्जा करने की नियत से अवैध तरीके से घुसे। आरोपियेां ने प्रार्थिया के भूखण्ड में बने दुकान,कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा घरेलू सामान बेईमानीपूर्वक चोरी करने की नियत से निकाल लिया। आरोपियों ने प्रार्थिया के भूखण्ड में बने दुकान,कमरों,जलकुण्ड,चार दिवारी को जेसीबी से तोड़ दिया और निर्माणाधीन मकान की नींव को नष्ट कर दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26