
संभागीय आयुक्त साहब हमें भी जाम से राहत दिलाओं, शहर के इस क्षेत्र में लगा रहता है हर समय जाम, देखे वीडियों






बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने शहर की यातायात व्यवस्था व अतिक्रमणों को हटाने का कार्य आरंभ कर रखा है जिससे आम आदमी को राहत मिल रही है। इसी क्रम में चौखूटी ओवर ब्रिज बना है तब से फड़बाजार का चौराह व कूचलीपूरा चौराहा पर हर समय यातायात जाम रहता है जिससे मौहल्लेवासियों व आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार लोग ने जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन तक किये लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जब से ओवर ब्रिज बना है तब से इस ओर यातायात का भार बढ़ गया है जिससे जाम की स्थित इतनी भयंकर होती है कि एक घंटे एक घंटे तक जाम नहीं खुलता है और अब कोटगेट पर वन-वे करने के बाद यातायात का भार और ज्यादा हो गया है क्योकि शहर से ऑफिस जाने वाले सुबह सुबह सभी कर्मचारी इसी रास्ते से होकर गुजरते है जिससे सुबह शाम और दोपहर को जाम की स्थित खतरनाक हो जाती है। आगे सडक़ पर पानी भर जाने से एक समस्या ओर सामने आ रही है चौबीस घंटे सडक़ पर पानी भरा रहता है जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही मौहल्लेवासियों ने जाम लगाकर विरोध प्रदशर्न किया था तब उनको अश्वासन मिला था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। एक तरफ पानी भरा रहना दूसरी तरफ यातायात की बड़ी समस्या सामने आ रही है। मौहल्लेवासियों ने संभागीय आयुक्त को इस बारे में में अवगत कराया है कि किसी तरह से इस क्षेत्र में वन वे करवाकर जाम से राहत दिलाई जाये।


