Gold Silver

इस थाने का कांस्टेबल हाथ जोड़कर मास्क पहनने की कर रहा है गुजारीश

बीकानेर। एक तरफ मंगलवार को प्रदेश में मिनी लॉकडाउन में कुछ राहत दी तो आमजन एक दम लापरवाह हो गया। लेकिन पुलिसकर्मी अपना दायित्व किस तरह से निभा रहे है कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल संपत बिश्नोई जो सुबह- सुबह ही अपने पास मास्क लेकर डियूटी पर पहुंच जाते है और उन लोगों को मास्क पहना कर भेजते है जो बिना मास्क बाहर निकल जाते है। संपत मास्क पहनाकर उनके आगे हाथ जोड़कर निवेदन करता है कि आप घर से निकलते समय मास्क पहनकर ही निकले इसमें आपकी ओर परिवार की सुरक्षा है।

Join Whatsapp 26