Gold Silver

बाबू शोभाराम की पुण्यतिथि पर होगा सम्मेलन,पोस्टर का विमोचन

बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी मत्स्य प्रदेश के प्रथम प्रधानमंत्री पूर्व सांसद व मंत्री बाबू शोभाराम की 36 वीं पुण्यतिथि के आयोजन के संबंध में बाबू शोभाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर की अध्यक्षता में बीकानेर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाबू शोभाराम कुमावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गेदर ने 23 मार्च को उनकी 36 वीं पुण्यतिथि पर जयपुर में आयोजित शैक्षणिक सामाजिक सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होनें ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। बैठक में गौरीशंकर निमीवाल,कालूराम लिम्बा,अशोक कुमावत,श्रवण कुमार वर्मा,पार्षद सुनील गेदर,पार्षद माणकलाल कुमावत,पूर्व सरपंच पुरखाराम गेदर,पूर्व सरपंच गिरधारी मंगलाव,कुम्हार महासभा बीकानेर के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू जी लखेसर,पूर्व पार्षद सोहन लाल मंगलाव,बंशीलाल मंगलाव,बाबूलाल गेदर,मूलचंद बोरावड,अमरचंद पैसिया,ओमप्रकाश गेदर,जेठाराम जालप,सुंदरलाल जालप, ओमप्रकाश गुरिया,रामचन्द्र टाक,किशनाराम मंगलाव,लालचंद गेधर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के पोस्टर का भी लोकार्पण किया गया।

Join Whatsapp 26