
आइसक्रीम सप्लायर्स को आर्मी का ऑफिसर बताकर की ठगी






बीकानेर।खुद को आर्मी का ऑफिसर बता कर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में कमला कॉलोनी निवासी आशीष डुडेना ने 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुूकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 मई की सुबह 11 से 12 बजे के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह आइसक्रीम सप्लायर्स है। इसी के चलते उसके पास फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को आर्मी का ऑफिसर बताते हुए आइसक्रीम का ऑर्डर दिया। प्राथी ने बताया कि आरोपी ने कहा कि उसे 4 लीटर आइसक्रीम के 50 बॉक्स चाहिए। जिसके बाद प्रार्थी ने ऑर्डर तैयार कर उदासर आर्मी गेट पर देने के लिए चला गया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने इसी दौरान उसके गुगल पे के माध्यम से ठगी करते हुए 21 हजार के चार बार में 84 हजार रूपए ट्रांजेक्शन करवा लिए। जिसके बाद प्रार्थी ने आइसक्रीम का ऑर्डर रिसीव करने को कहा लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


