Gold Silver

तेजी से बढऩे लगे कोरोना के मामले, मुख्यमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

बेंगलुरू। प्रेट्र। देश में एक बार फिर से कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र और केरल के साथ अब पंजाब, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी मामले बढऩे लगे हैं। इसको मिलाकर कुल 9 राज्यों में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के मामले हजार की तरफ बढऩे लगे हैं। कर्नाटक में अचानक बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों ने मुख्यमंत्री की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक आपात बैठक बुलाई है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार 15 मार्च को राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ एक अहम बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 5 बजे विधानसभा में की जाएगी। कर्नाटक में 22 जनवरी के बाद शनिवार को राज्य में पहली बार कोरोना के मामले 900 के पार पहुंच गए। यहां शनिवार को एक दिन में 921 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कल बैठक बुलाई है।

Join Whatsapp 26