
कार ने बाइकों को मारी टक्कर एक की मौत, 4 घायल






चुरु। मेगा हाईवे के पास गांव हरासर रोड पर सोमवार दोपहर एक कार चालक ने आगे चल रही दो बाइकों के टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। दो बाइकों पर सवार पांच लोग हरासर से पडि़हारा आ रहे थे। घटना को लेकर सोमवार शाम तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। एएसआई नंदलालसिंह के अनुसार दो बाइकों पर सवार होकर पांच लोग हरासर से पडि़हारा की ओर आ रहे थे, वहीं एक कार भी हरासर से पडि़हारा की ओर आ रही थी।
पीछे से आ रही कार ने दोनों बाइकों के टक्कर मार दी, जिसमें एक बाइक पर सवार मनोज (22) पुत्र हनुमानाराम मेघवाल निवासी हरासर की मौके पर मौत हो गई तथा उसके साथ बैठे राकेश (25) पुत्र परसराम मेघवाल, नेमीचंद (23) पुत्र परसराम मेघवाल निवासी हरासर घायल हो गए। इसी तरह दूसरी बाइक पर सवार मूलचंद (59) पुत्र मोहनराम जाट निवासी चकारतीसर, सुजानगढ़ व उसकी पुत्रवधु सुमन (25) पत्नी सुरेन्द्र घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से मूलचंद, राकेश व नेमीचंद को बीकानेर रैफर कर दिया गया। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया।


