Gold Silver

बस ने खड़े ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर , चालक की मौत हुई

खुलासा न्यूज बीकानेर। जैतपुर धर्म कांटे के पास बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जैतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धोलूराम ने बताया कि मंगलवार अल सुबह ट्रैक्टर धर्म कांटे से गांव की ओर रोड पर खड़ा था जिसमें पीछे पल्लू की ओर से आ रही जयपुर-गंगानगर स्लीप बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक जीतराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच बस और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने महाजन हॉस्पिटल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई राम कुमार ने महाजन पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26