
पुलिस लाइन में शहीद दिवस के अवसर पर ब्लड रक्तदान शिविर आयोजन






बीकानेर। पुलिस लाइन बीकानेर में आज पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया गया जिसमें महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री प्रफुल्ल कुमार आईपीएस के नेतृत्व में शहीदों को सलामी देकर व श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया गया। महानिरीक्षक पुलिस ने पिछले 1 वर्ष में देशभर में शहीद हुए 377 शहीदों के नाम पढ़ें उसके बाद पुलिस अधिकारियों, पुलिस स्टाफ व रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा कर रक्तदान किया गया इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री प्रफुल्ल कुमार आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शैलेंद्र सिंह इंदौलिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुनील कुमार उप अधीक्षक व शहर के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे इसके अलावा एडिशनल एसपी श्री कृष्ण चंद्र मीणा रिटायर्ड आरपीएस बीरबल राम बिश्नोई रिटायर्ड सीआई श्री सुभाष सिंह रिटायर्ड सीआई श्री भंवर सिंह भी उपस्थित रहे तथा पीटीएस व पीएमडीएस के कमांडेंट प्रताप सिंह जी एडिशनल एसपी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे पुलिस शहीद दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष अपनी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य के पथ पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है


