भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष पर सरेराह हमला, गंभीर रूप से घायल

भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष पर सरेराह हमला, गंभीर रूप से घायल

धौलपुर। भारतीय जनता पार्टी के शहर मण्डल अध्यक्ष व पूर्व उपसभापति मुश्ताक कुरेशी के साथ सरेराह मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल मण्डल अध्यक्ष को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां हालत बिगडऩे पर उन्हें रैफर किया गया है। वहीं, पुलिस ने घायल के पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पकड़ते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश दबिशें दी जा रही है। जानकारी के अनुसार पुराना शहर निवासी भारतीय जनता पार्टी के शहर मण्डल अध्यक्ष व पूर्व उपसभापति रह चुके मुश्ताक कुरेशी रविवार अल सुबह अपने घर से पशु हाट बाजार जा रहे थे। रास्ते में आगरा-मुम्बई हाइवे स्थित एक ढाबे के पर कुरेशी को करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना में कुरेशी गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, यहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कुरेशी के पर्चा बयान के आधार पर पुराना शहर में रहने वाले जहूरा खान व उसके पुत्र सद्दाम, मन्सूर, सीताराम कोली, चीता, भूरा सरदार, अनीश आदि खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिला अस्पताल में हालात बिगडऩे पर उन्हें जयपुर के लिए रैफर किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में हमला पुरानी रंजिश के चलते किया जाना सामने आ रहा है। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए है। एसपी के निर्देशन में दबिशेंघटना की जानकारी मिलते हुए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने स्वयं ही मामले पर गहनता से अनुसंधान करते हुए आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए है। एसपी शेखावत ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी जहूरा को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से उसके अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए उनके ठिकानों पर दबिशें दी जा रही है। एसपी शेखावत ने बताया कि आरोपी मामले में हिरासत में लिया गया जहूरा कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर है, जबकि अन्य आरोपी के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |