
बीकानेर: 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर हो सकता है यह बदलाव, पढ़े पूरी खबर






बीकानेर। अगले माह मई में होने वाली आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 12.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अप्रैल को पूरी हो चुकी है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी के संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आवेदनों की समीक्षा की जाएगी उसके बाद ही आगे कोई निर्णय होगा।
आठवीं बोर्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू की गई थी। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च रखी गई थी उसके बाद आवेदन की तिथि में 9 दिन की बढ़ोतरी करके उसे 3 अप्रैल किया गया। पिछले साल 12.21 लाख अभ्यर्थियों ने आठवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 6 मई से 25 मई के बीच होगी।
परीक्षा के समय में हो सकता है बदलाव
8वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव हो सकता है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है। संभवत आठवीं बोर्ड की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में कराई जा सकती है। कोरोना के कारण परीक्षा इस बार मार्च की बजाय मई में हो रही है। विभाग की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल में परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4.30 बजे रखा गया है। मई माह में दोपहर के समय गर्मी अधिक रहने के कारण शिक्षक परीक्षा के समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं।


