
बीकानेर: कोतवाली पुलिस जुआरियों पर टूट कर पड़ी






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्र द्वारा शहर में जुआ सट्टे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत मंगलवार को शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया व वृत्ताधिकारी सुभाष शर्मा के निर्देश पर कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने कार्यवाही करते हुए आठ जनों को जुआ खेलते पकड़ा। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को लगातार क्षेत्र में जुए की खेलने की शिकायत मिल रही थी इसको लेकर कोतवाली थानाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर थे और लगातार गश्त कर जुआरियों को पकडऩे की कोशिश कर रहे थे और मंगलवार को इसमें सफल हुए। कोतवाली पुलिस थानाधिकारी नवनीत सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग दाऊजी मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे है। नवनीत सिंह को सूचना मिलता ही मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे वाहिद निवासी जिन्ना रोड, मोहम्मद रानी बाजार, फिरोज फड़बाजार, ओम सोनी बीछवाल फिल्टर प्लांट, युसुफ निवासी केजी कॉम्लेक्स, विक्रम अली फड़ बाजार गैरसरियां मोहल्ला, नत्थु छींपा निवासी कर्बला के पास को घोड़ी पर जुआ खेल रहे थे जिनको पुलिस ने पकड़ा व इनके पास से 25740 रुपये बरामद किया है।


