
विकास की ओर अग्रसर हुआ भादाणी समाज, किया कार्यकारिणी का विस्तार






बीकानेर। श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के नवनिर्वाचित सदस्यों की एक बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक एड.नेमीचंद भादाणी ने की। इस बैठक में अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी व मंत्री एड. पवन कुमार भादाणी ने ट्रस्ट की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 11 विशिष्ठ सदस्य व 29 कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की है। संगठन मंत्री बलदेव दास भादाणी ने बैठक की विधिवत शुरुआत करते हुए सभी सदस्यों के नाम का उद्बोधन किया तथा आगामी कार्य की रुपरेखारखी तथा आगे भी आवश्यकता के अनुसार सदस्यों को जोड़ा जा सकता है। संरक्षक एड.नेमीचंद भादाणी ने कहा कि समाज को विकास की ओर अगर लेकर जाना है तो समाज में युवा वर्ग का साथ होना जरुरी है ओर बुजुर्ग का मार्गदर्शन का होना अति आवश्यक है इसलिए कार्यकारिणी में दोनों तरह के व्यक्तियों को अपना अपना स्थान दिया गया है। अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी ने कहा कि युवा वर्ग मेरी रीढ की हड््रडी है उनका बिना आगे बढऩा नामुकिन है और बड़े बुजुर्ग का आर्शवाद होना मेरा सौभाग्य है। आने वाले समय में समाज में क्रांतिकारी विकास होगा इसका पूरा प्रयास रहेगा। इस मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार भादाणी, उपाध्यक्ष एड. शिव प्रकाश भादाणी, उपमंत्री पवन कुमार भादाणी गुरु, पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल भादाणी, लालचंद भादाणी सहित समाज कई गणमान्य जन उपस्थित थे।


