
खबरदार: अगर आप जा रहे हो शहर की इस सडक़ से तो बच कर जाये हो सकते हो हादसे के शिकार, आखिर कब जागेगा प्रशासन, देखे वीडियों





बीकानेर। शहर में जगह जगह बन रही सडक़ों के कारण बड़े बड़े खड्डे हो गये जिससे उनमें बरसाती पानी भर जाने से हर समय हादसा होने का डर बना रहता है ऐसे ही जूनागढ़ के आगे सूरसागर के पास से जाने वाली सडक़ पर कुछ दिन पहले ही ठेकेदार ने नई सडक़ बनाई लेकिन सडक़ बनाने के लिए मलबा उसी सडक़ पर पड़ा है और बड़े बड़े पत्थरों का ढेर लगा है जिससे रात व दिन में चलना मुश्किल हो रहा है। जबकि पर्यटकों का आने जाने का मुख्य मार्ग है। अगर देखा जाये तो पिछले चार पांच दिनों में इस सडक़ पर गिरने से पांच छ राहगिर चोटग्रस्त हो चुके है। लेकिन प्रशासन ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जबकि लोगों के लिए यह सडक़ आम रास्ता है प्रशासन के आलाअधिकारी भी इसी रास्ते से गुजरते है लेकिन सडक़ का निर्माण होने के बाद उधर से निकलना दुर्भर हो गया है। पहले से सडक़ पर अंधेरा और फिर सडक़ पर जगह जगह बडे- बड़े पत्थर व मिट्टी ढेर छोड दिये है जिससे रात के अंधेरे में हादसा होता है। शनिवार रात को शाम से शुुरु हुई बारिश के बाद तो इस सडक़ के हालात बेहद खराब हो गये है। देर रात को एक कार पास ही बनी नाले में चल गई थी लोगों ने बताया कि ड्राईवर ने मिट्टी के ढेर से बचाने के लिए चक्कर में गाड़ी नाले में गिर गई यह तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा कोई हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता। जानकारी ऐसी मिली है कि सडक़ का निर्माण पूरा हुआ करीब दस दिन पहले ही पूरा हो चुका है लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही के चलते सडक़ से मलबा व पत्थरों का ढेर नहीं हटाने से आस पास के नागरिकों व आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है।

